रहस्यमय ढंग से लापता हुआ निजी कंपनी का मैनेजर- भारत संपर्क
रहस्यमय ढंग से लापता हुआ निजी कंपनी का मैनेजर
कोरबा। एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर काम करने वाला 36 साल का व्यक्ति तीन दिन से लापता है। उसकी तलाश में पत्नी बच्चे के साथ ढूंढने निकली है। पति के नहीं मिलने से पत्नी परेशान है, उसकी चिंता बढ़ गई है।मामला बालकोनगर थाना क्षेत्र की है। सेक्टर-2 में सुजय रंजन उम्र 36 वर्ष परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को रंजन अपनी कंपनी में दफ्तर जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। घटना के दिन देर रात तक रंजन घर नहीं लौटा तो कंपनी में मोबाइल फोन पर संपर्क किया। पता चला कि रंजन सुबह से दफ्तर नहीं पहुंचा है। घटना के बाद से रंजन का मोबाइल बंद था। पत्नी ने अपने स्तर पर पति की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। उसके बारे में पत्नी को कोई जानकारी नहीं हुई तो पत्नी पति की गुमशुदगी लेकर बालकोनगर थाना पहुंची। पुलिस शिकायत के आधार पर रंजन की पतासाजी कर रही है।पुलिस को जांच में पता चला है कि रंजन बालको के अधीन काम करने वाले एक निजी कंपनी में मैनेजर का काम करता है। घटना के बाद से रंजन के बच्चे और पत्नी परेशान हैं वे रंजन के आने का इंतजार कर रहे हैं।