Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क

0
Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क

Jugnuma Premier: बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में बनती हैं जो इतिहास रच देती हैं. ये कुछ फिल्में फैंस के दिलों पर राज करती हैं. ऐसा करिश्मा फिल्म की जबरदस्त कास्टिंग और कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की एक साथ होने वाली बॉन्डिंग की वजह से भी होता है. फिल्म बनाने का प्रॉसेस काफी लंबा होता है और ऐसे में कास्ट का एक दूसरे के साथ एक खास रिश्ता बन जाता है. ये रिश्ता फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी यूंही रहता है. फैंस को भी एक्टर्स की आपस की ये दोस्ती बहुत अच्छी लगती है. जब ये एक्टर्स एक साथ कहीं स्पॉट होते हैं तो फैंस को उस खास बॉन्ड की झलक देखने को मिलती है.

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक कल्ट फिल्म है. फिल्म के दोनों पार्ट्स को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. इसे पीक सिनेमा माना जाता है. दोनों फिल्मों के छोटे से छोटे हर किरदार से फैंस बहुत रिलेट करते हैं और सभी से बहुत प्यार करते हैं. ना सिर्फ फैंस, बल्कि एक्टर्स के बीच भी एक बहुत अच्छा बॉन्ड है. इसका एक जीता जागता उदाहरण हालही में देखने को मिला.

मनोज संग मस्ती करते दिखे जयदीप-अनुराग

सोशल मीडिया पर बहुत खूबसूरत वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की स्टारकास्ट को एक साथ देखा जा सकता है. यहां मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप को एक साथ देखा जा सकता है. इनके साथ विजय वर्मा भी मौजूद थे. हालांकि, विजय वर्मा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का हिस्सा नहीं थे, लेकिन यहां उनको भी खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी मिलकर एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ मस्ती कर रहे हैं. सभी मिलकर उनके पैर छूने लगते हैं, जिसे देखकर मनोज काफी हैरान हो जाते हैं और हंसने लगते हैं.

फैंस को बेहद पसंद आ रहा है वीडियो

ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में विनीत सिंह को भी देखा जा सकता है. सभी एक साथ मनोज बाजपेयी के पैर पकड़ने लगते हैं और मनोज एकदम से पीछे हटने लगते हैं. साथ ही विक्रांत मैसी भी भागकर आते हैं और वो भी मनोज के पैरों को छूने लगते हैं. वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह के कॉमेन्ट्स कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज की फिल्म ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. फिल्म में मनोज के अलावा जिम सार्भ भी लीड रोल में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क