लंदन में मस्जिद के बाहर गैंगवार, चाकूबाजी में कई लोग घायल – भारत संपर्क

0
लंदन में मस्जिद के बाहर गैंगवार, चाकूबाजी में कई लोग घायल – भारत संपर्क

लंदन के रीजेंट्स पार्क मस्जिद के बाहर कुछ लोग सड़क पर दिनदहाड़े मारपीट और चाकूबाजी करते दिखे. घटना शनिवार दोपहर की है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग आपस में मुक्के मार रहे थे और कुछ के हाथ में चाकू जैसा हथियार था. तभी एक कार ट्रैफिक के बीच से निकलकर सीधा लड़ते लोगों के बीच जा घुसी. आसपास खड़े लोग डर के मारे चिल्लाने लगे.

यह घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, इस घटना से सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया और बसों की दो लेनें बंद हो गईं. एक शख्स लड़ाई रोकने की कोशिश करता दिखा. वहीं एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा था और हाथ में चाकू लहराता नजर आया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों ने लड़ाई रोकने की कोशिश करने वाले शख्स की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ‘जो शख्स बीच में आया, वो बहुत बहादुर है. ऐसी स्थिति में दखल देना बहुत जोखिम भरा होता है.’

ब्रिक्सटन में भी चाकूबाजी हुई थी

कुछ दिन पहले ही दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में भी दिनदहाड़े चाकूबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की जानकारी सामने नहीं आई है.

लंदन में हाल के दिनों में सड़क पर हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर अब दबाव है कि वह झगड़ों और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती हिंसा से निपटने के लिए कड़े फैसले ले.

लंदन में हिंसा के बढ़ते आंकड़े

लंदन की सड़कों पर हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं. 2023-24 में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 2,52,545 हिंसक अपराध दर्ज किए. इसका मतलब है कि रोजाना औसतन 690 हिंसक घटनाएं. कुल मिलाकर 2023-24 में लंदन में 9,38,020 अपराध हुए यानी प्रतिदिन 2,500 से अधिक अपराध. लंदन में अपराध दर 105.8 प्रति हजार व्यक्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: ग्राम पंचायत डोलेसरा में 26वां वर्ष भव्य कलश यात्रा के साथ माँ दुर्गा पूजन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लंदन में मस्जिद के बाहर गैंगवार, चाकूबाजी में कई लोग घायल – भारत संपर्क| टीम इंडिया ने बिना एशिया कप ट्रॉफी के किया सेलिब्रेट, मगर इन 4 खिलाड़ियों न… – भारत संपर्क| Rajgarh News: कठिन तपस्या के बाद पेड़ से प्रकट हुईं थीं मां, फिर किए कई चमत… – भारत संपर्क| Ahaan Panday Next Film: ‘सैयारा’ के बाद अहान पांडे की लगी लॉटरी, संजय लीला… – भारत संपर्क