16 में शादी, 17 में बनी मां… 9 साल बाद छोड़ा पति का साथ, ऐसी रही डिंपल कपाड़िया… – भारत संपर्क

0
16 में शादी, 17 में बनी मां… 9 साल बाद छोड़ा पति का साथ, ऐसी रही डिंपल कपाड़िया… – भारत संपर्क
16 में शादी, 17 में बनी मां... 9 साल बाद छोड़ा पति का साथ, ऐसी रही डिंपल कपाड़िया की लाइफ

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेसिस में शुमार डिंपल कपाड़िया ने छोटी उम्र में ही बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड मे एंट्री ले ली थी. जिस साल उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था उसी साल उनकी शादी भी हो गई थी. कम उम्र में ही डिंपल मां बन गई थीं और फिर 9 साल बाद पति का घर छोड़कर अलग रहने लगीं. आज डिम्पल का बर्थडे है, ऐसे में आईए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

8 जून 1957 को चुन्नीभाई कपाड़िया और बेट्टी कपाड़िया के घर जन्मीं डिंपल आज 68 साल की हो चुकी हैं. उनकी लाइफ काफी उतार चढ़ावों से भरी रही है. बताया जाता है कि डिंपल को बॉलीवुड में लाने वाले राज कपूर साहब थे. राज की फिल्म से ही उनका हिंदी सिनेमा में डेब्यू हुआ था.

16 की उम्र में राजेश खन्ना से की थी शादी

डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की फैन हुआ करती थीं. बताया जाता है कि डिंपल और राजेश खन्ना पहली बार अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में मिले थे. यहां काका एक इवेंट में आए थे, जहां डिंपल भी मौजूद थीं. बाद में दोनों ने 1973 में शादी कर ली. शादी के समय ‘काका’ की उम्र 31 साल थी. तो वहीं डिंपल महाज 16 साल की थीं.

शादी के बाद किया बॉलीवुड डेब्यू

शादी के कुछ महीनों बाद ही डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज हुई थी. 13 साल की उम्र में राज कपूर ने डिंपल को पहली बार देखने के बाद फिल्म ‘बॉबी’ के लिए साइन कर लिया था. इसमें उनके अपोजिट राज के बेटे ऋषि कपूर ने लीड रोल निभाया था. दोनों की ये पहली पिक्चर थी जो सुपरहिट साबित हुई और दोनों स्टार बन गए.

डेब्यू के बाद ही छोड़ी इंडस्ट्री, 17 की उम्र में बनी मां

जिस साल डिंपल ने डेब्यू किया, उसी साल शादी की और उसी साल (1973) के आखिरी में 29 दिसंबर को उन्होंने बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया. इसके बाद एक और बेटी रिंकी खन्ना का वेलकम किया. हालांकि मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. शुरुआती दिनों मे तो राजेश और डिंपल अच्छे से रहते थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी.

9 साल बाद छोड़ा राजेश खन्ना का घर

राजेश और डिंपल के बीच आए दिन अनबन होते रहती थी. ऐसे में शादी के नौ साल बाद अपनी दोनों बेटियों के साथ डिंपल ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था और अलग रहने लगीं. हालांकि उन्होंने कभी पति से तलाक नहीं लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कमबैक किया. साल 1985 में आई उनकी फिल्म ‘सागर’ काफी पसंद की गई थी. 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं डिंपल अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘बॉबी’ और ‘सागर’ के अलावा ‘दृष्टि’, ‘काश’, ‘रुपाली’, ‘लेकिन’, ‘ऐतबार’ और ‘मंजिल मंजिल’ शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते