शादीशुदा कामवाली ने प्रेमी पर उड़ाए 20 लाख रुपये, पैसों के लिए साफ कर दी मा… – भारत संपर्क

0
शादीशुदा कामवाली ने प्रेमी पर उड़ाए 20 लाख रुपये, पैसों के लिए साफ कर दी मा… – भारत संपर्क

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
ग्वालियर में प्रॉपर्टी एवं शराब व्यवसायी के घर से हुई लाखों की चोरी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी के घर काम करने वाली बाई ने कैश और गहनों पर हाथ साफ किया है. पुलिस के मुताबिक, कामवाली बाई ने अपने प्रेमी पर लुटाने के लिए लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने व्यापारी की तिजोरी से लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए कामवाली बाई व उसके प्रेमी से चार लाख रुपए नकद सहित 12 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं.
मुरैना शहर के आमपुरा में रहने वाले नीरज शर्मा के घर प्रॉपर्टी व शराब व्यवसाय के कारण हमेशा लाखों रुपए का लेन-देन होता रहता है. ऐसे में कामवाली बाई की नजर इन पैसों पर लंबे समय से थी. बीते 11 जनवरी को व्यवसायी द्वारा तिजोरी के पैसों को चेक करने पर 6 लाख रुपए कम पाए गए. पैसों का पता लगाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए.
चोर का पता लगाने के लिए दूसरे दिन भी नकद 7 लाख रुपए का बैग अलमारी में रखा गया. इसके बाद दूसरे दिन भी इसमें से दो लाख रुपए कम हो गए. पैसे के फिर से गायब होने के बाद घरवालों के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और संदेह होने पर में कामवाली बाई से पूछताछ की.
बाई ने स्वीकार किया कि उसने घर से रुपए चुराकर अपने बेरोजगार प्रेमी को दिए हैं. कुछ राशि उसके पास भी है. पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी में से 4 लाख रुपए नकद और 12 लाख रुपए के आभूषण महिला व उसके बेरोजगार प्रेमी से बरामद कर लिए हैं.
प्रेमी ने अपने बड़े भाई के नाम लग्जरी वाहन भी खरीद लिया था और शेष चोरी के पैसे को बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है. कामवाली बाई शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. जबकि, उसका प्रेमी अविवाहित होकर 20 वर्ष का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क