शादीशुदा कामवाली ने प्रेमी पर उड़ाए 20 लाख रुपये, पैसों के लिए साफ कर दी मा… – भारत संपर्क

0
शादीशुदा कामवाली ने प्रेमी पर उड़ाए 20 लाख रुपये, पैसों के लिए साफ कर दी मा… – भारत संपर्क

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
ग्वालियर में प्रॉपर्टी एवं शराब व्यवसायी के घर से हुई लाखों की चोरी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी के घर काम करने वाली बाई ने कैश और गहनों पर हाथ साफ किया है. पुलिस के मुताबिक, कामवाली बाई ने अपने प्रेमी पर लुटाने के लिए लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने व्यापारी की तिजोरी से लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए कामवाली बाई व उसके प्रेमी से चार लाख रुपए नकद सहित 12 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं.
मुरैना शहर के आमपुरा में रहने वाले नीरज शर्मा के घर प्रॉपर्टी व शराब व्यवसाय के कारण हमेशा लाखों रुपए का लेन-देन होता रहता है. ऐसे में कामवाली बाई की नजर इन पैसों पर लंबे समय से थी. बीते 11 जनवरी को व्यवसायी द्वारा तिजोरी के पैसों को चेक करने पर 6 लाख रुपए कम पाए गए. पैसों का पता लगाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए.
चोर का पता लगाने के लिए दूसरे दिन भी नकद 7 लाख रुपए का बैग अलमारी में रखा गया. इसके बाद दूसरे दिन भी इसमें से दो लाख रुपए कम हो गए. पैसे के फिर से गायब होने के बाद घरवालों के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और संदेह होने पर में कामवाली बाई से पूछताछ की.
बाई ने स्वीकार किया कि उसने घर से रुपए चुराकर अपने बेरोजगार प्रेमी को दिए हैं. कुछ राशि उसके पास भी है. पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी में से 4 लाख रुपए नकद और 12 लाख रुपए के आभूषण महिला व उसके बेरोजगार प्रेमी से बरामद कर लिए हैं.
प्रेमी ने अपने बड़े भाई के नाम लग्जरी वाहन भी खरीद लिया था और शेष चोरी के पैसे को बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है. कामवाली बाई शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. जबकि, उसका प्रेमी अविवाहित होकर 20 वर्ष का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क