श्री राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहे… इन संदेशों से अपनों को दें रामनवमी की…

0
श्री राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहे… इन संदेशों से अपनों को दें रामनवमी की…
श्री राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहे... इन संदेशों से अपनों को दें रामनवमी की शुभकामनाएं

भगवान श्री राम

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल को हुई थी और 17 को रामनवमी वाले दिन इस पावन अवसर का समापन किया जाएगा. रामनवमी के दिन को बहुत पवित्र और खास माना जाता है. जो लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं वो अष्टमी और नवमी वाले दिन कन्या पूजन कर इसका समापन करते हैं. इस मौके पर कई जगहों पर भंडारे लगाए जाते हैं. मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था. यहां तक की इस दिन के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में तैयार है.

इस दिन लोग भगवान राम की पूजा अर्चना करने के साथ ही अपने रिश्तेदारों और करीबियों को रामनवमी की शुभकामनाएं संदेश व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए भेजते हैं. ऐसे में आप अपने परिजनों को रामनवमी के ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

राम नवमी के शुभकामना संदेश । Ram Navami Wishes

  1. भगवान श्री राम आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आएं। रामनवमी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  2. रामनवमी के पावन अवसर पर आपके सभी कार्य सफल हों और जीवन में नई उमंगें आएं। आपको और आपके परिवार को रामनवमी की शुभकामनाएं ।।
  3. श्री राम की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे । जीवन के हर पड़ाव पर आपको सफलता और खुशी मिलती रहे. रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  4. भगवान राम की कृपा से आपके जीवन में अनंत सौभाग्य और समृद्धि बनी रहे । रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  5. राम नाम की महिमा अपार, हो जाए आपके जीवन में सब कुछ खुशहाल ।। रामनवमी की शुभकामनाएं ।।
  6. राम की ज्योति से जगमगाता है यह सारा संसार, रामनवमी के पावन दिन पर मिले आपको खुशियां बेशुमार ।।
  7. भगवान श्री राम की कृपा सदा आपके ऊपर बनी रहे, यही है हमारी दिल से कामना । रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  8. श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन,कंजमुख करकंज, पदकंजारुणम।
  9. मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम
  10. क्रोध को जिन्होंने जीता है, भार्या जिनकी सीता है, जो भरत शत्रुघ्न और लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके भक्त है हनुमंत लला, वो पुरुषोतम राम है, श्री राम को कोटि-कोटि प्रणाम । राम नवमी की हार्दिक बधाई ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क