महापौर की जाति निकली फर्जी सत्य की जीत हुई: हितानंद अग्रवाल- भारत संपर्क

0

महापौर की जाति निकली फर्जी सत्य की जीत हुई: हितानंद अग्रवाल

कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के फर्जी महापौर का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी निकला है। वही आदिमजाति विभाग के प्रमुख सचिव सोनमढ़ी बोरा की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय प्रमणिकरण छानबीन समिति ने सभी गवाहों और सबूतों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है और आगे के कार्यवाही के लिए कलेक्टर और डीएसपी को आवेदन प्रस्तुत किया है। वही नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि फर्जी महापौर ने पौने पांच साल कोरबा की जनता के साथ छल किया है साथ ही साथ कोरबा के विकास को अवरूद्ध किया। जिससे कोरबा की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही है। सड़को में कमीशन से सड़क नही गड्डे बनवा दिए हैं,फर्जी महापौर की वजह से जनता को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है निश्चित ही जनता का श्राप महापौर को मिला है,सत्यमेव जयते हमेशा सत्य की जीत होती है और आज भी सत्य की जीत हुई है। महापौर से सैलरी, मकान, गाड़ी और निगम को हुई नुकसान की भरपाई होनी चाहिए। उनके उपर न्याय को गुमराह करने की वजह से एएफआई दर्ज होनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में दुबारा कोई इस प्रकार से कृत्य करके जनता के पैसों का दुरुपयोग न कर पाएं। राजनीति में इस तरह के फर्जीवाड़े के लिए कोई स्थान नही है। वही फर्जी महापौर को कड़ी से कड़ी सजा मिले,फर्जी महापौर को शर्म आनी चाहिए और तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देना चाहिए। और सार्वजनिक रूप से कोरबा की जनता से माफी मांगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस्पात टाइम्स के 16 वें स्थापना दिवस पर विशेष – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का…- भारत संपर्क| *ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर गांव में मना जमकर जश्न, बाजे…- भारत संपर्क| राजस्थान में 4th क्लास भर्ती के लिए 24 लाख से अधिक आवेदन, बीटेक-पीएचडी चपरासी…| Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख…