कोसाबाड़ी मोड़ के पास माजदा ने ट्रेलर को मारी टक्टर, चालक…- भारत संपर्क
कोसाबाड़ी मोड़ के पास माजदा ने ट्रेलर को मारी टक्टर, चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल दाखिल
कोरबा। जिले में हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हादसे हो रहे हैं। बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली क्षेत्र में कोसाबाड़ी मोड़ के पास भी भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्वराज माजदा के चालक ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया। घटना इतना भयावह था कि माजदा के सामने का हिस्सा पिचक गया। माजदा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जाता है कि बिलासपुर की ओर स्वराज माजदा लेकर चालक हरीश साहू जा रहा था। पाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर कोसाबाड़ी मोड़ के पास माजदा चालक खुद को नियंत्रित नहीं कर सका और सामने चल रही ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में माजदा के केबिन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।मेडिकल जांच में चालक के पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। उसके सिर और सीने में भी गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद चालक हरीश साहू को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वह बेमेतरा का रहने वाला है। हाइवे पर बढ़ती सडक़ दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। पाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है इसमें लोग घायल हो रहे हैं। गंभीर हादसों में कई बार उनकी जान तक चली जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का बड़ा कारण खतरनाक स्थानों पर लाइट का नहीं होना है। लोगों ने चिन्हित किए गए खतरनाक जगहों पर डिवाइडर और रिलेक्टर लगाने की मांग की है साथ ही आवारा पशुओं को दुर्घटना का बड़ा कारण बताया है।