एमडी कटियार को फिर मिला एक्सटेंशन- भारत संपर्क
एमडी कटियार को फिर मिला एक्सटेंशन
कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को फिर से एक्सटेंशन दिया है। कटियार का कार्यकाल पहले 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था, लेकिन सरकार ने उनके सेवाकाल में एक साल की बढ़ोत्तरी की है। कटियार को इससे पहले भूपेश बघेल सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। अब सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने भी उन्हें एक्सटेंशन दिया है। कटियार को एनके बिजौरा का कार्यकाल पूरा होने पर एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।संजीव कुमार कटियार ने बीई मेकेनिकल की शिक्षा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से प्राप्त की है। उन्होंने 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ कीं। कटियार हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदस्थ थे, जहां उन्होंने 210 मेगावॉट की प्रथम यूनिट के सिंक्रोनाईजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कटियार की नियुक्ति छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में की गई थी। उनकी प्राथमिकता सस्ती दर में बिजली उत्पादन करने की है, जिसके लिए वे जनरेशन कंपनी में सतत् दक्षता विकास के कार्यों पर फोकस कर रहे हैं ।