मेरठ: पैर पर बंधी जंजीर, शरीर पर जख्म… SSP से बोला पिता बेटा और बेटी से ब… – भारत संपर्क

0
मेरठ: पैर पर बंधी जंजीर, शरीर पर जख्म… SSP से बोला पिता बेटा और बेटी से ब… – भारत संपर्क

मेरठ में एसएसपी ऑफिस में पहुंचा जंजीर से बंधा हुआ पिता
कलयुगी औलादों से परेशान हो कर सोमवार को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग पिता मेरठ के कप्तान ऑफिस पहुंच गए. कप्तान ऑफिस में पहुंचकर अपनी ही बेटी, दामाद और बेटे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया. बुजुर्ग पिता निरंगपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 16 बीघा जमीन को लेकर उनके बच्चे और दामाद उन्हें मारते-पीटते हैं. पिता का आरोप है कि उनके बच्चों ने ही पिछले एक महीने से उन्हें बंधक बनाकर कोठरी में रखा हुआ है.
पूरा मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा के रहने वाले निरंगपाल अपने बच्चो के अत्याचार से परेशान हो कर मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जब निरंगपाल एसएसपी ऑफिस आए तो उनके पैरों में लोहे की जंजीरें बंधी हुई थीं. हाथ में एप्लीकेशन थी और आखों में आंसू. पीड़ित निरंगपाल ने अपने बच्चो पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा-बेटी और दामाद जमीन हड़पना चाहते हैं. पिता ने कहा कि उनके बच्चों ने ही उन्हें बंधक बनाकर रखा है.
निरंगपाल ने कहा, उनके साथ तीनों आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारना चाहते हैं. पीड़ित पिता निरंगपालने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले भी संबंधित थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. इसके बाद उनके बच्चों ने उन्हें जंजीर से बांधकर घर में ही बांध दिया. बच्चों ने उनका कहीं भी आना-जाना बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि किसी तरह से वो बंधन मुक्त हो कर आए हैं और इंसाफ की उम्मीद लगाए हैं.
जान से मारने का है प्रयास
पीड़ित निरंगपाल ने अधिकारियों को अपने साथ हुए दुर्व्यवाहर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से उनका दामाद अमित जो मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है, उनकी बेटी अन्नू, और बेटा विशाल उनके साथ मारपीट करते हैं. जान से मारना चाहते हैं ताकि जमीन अपने नाम कर सकें. पीड़ित ने बताया कि घर के एक कमरे में बंद कर के तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.
जांच के दिए आदेश
पैर में बंधी जंजीर के साथ आए पीड़ित पिता निरंगपाल ने जब अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी तो अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए थाने को सख्त आदेश जारी कर दिए है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क