Meerut: पत्नी की कीमत लगाई डेढ़ लाख, भरी पंचायत में दिया तीन तलाक | meerut … – भारत संपर्क
मेरठ में भरी पंचायत में पति ने दिया तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर).
मेरठ जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति डेढ़ लाख रुपए लेकर उसका पीछा छोड़ने का दबाव बना रहा था. जब उसने डेढ़ लाख रुपए लेकर पति को छोड़ने की बात से इनकार किया तो भरी पंचायत में तीन तलाक देकर फरार हो गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मलियाना के इस्लामनगर की रहने वाली रूबी ने बताया कि उसका निकाह चार साल पहले गाजियाबाद के रहने वाले अशरफ के साथ हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. इसके चलते उसने पति सहित अन्य ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.
पति ने भरी पंचायत में दे दिया तीन तलाक
पीड़ित महिला रूबी का कहना है कि 15 जनवरी को रिश्तेदारों ने उसके घर पर एक पंचायत बुलाई. पंचायत में पति अशरफ ने डेढ़ लाख रुपए लेकर रूबी पर खुद को छोड़ देने का दबाव बनाया, लेकिन रूबी नहीं मानी और वह पति के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही. रूबी के नहीं मानने के बाद पति अशरफ भरी पंचायत में उसे तीन तलाक देकर अपने परिवार के साथ चला गया.
ये भी पढ़ें
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में वह कई बार अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है. हर बार वह कार्रवाई करने की बात कहकर चलता कर देते हैं. टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला थाने आई थी. महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.