Raigarh: नगर की श्याम रसोई के सदस्यों ने किया रायगढ़ पुलिस महकमे का सम्मान, श्याम… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ 24 जुलाई : संजय काम्प्लेक्स स्थित खाटू श्याम मंदिर में विगत दिनों चोरी की बड़ी घटना हुई थी। जिसमें बाबा के आभूषण चोर द्वारा चुराया गया था। यह घटना प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय थी जो आस्था पर एक बड़ी चोट थी। रायगढ़ पुलिस विभाग ने भी इस घटना को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए रात दिन एक कर न केवल चोर का पता लगाया साथ ही मंदिर से चुराए गए सभी आभूषण एवं नगदी की शत प्रतिशत रिकवरी की। बाबा के सभी आभूषण मिलने एवं चोर के पकड़े जाने पर पूरे श्याम जगत में हर्ष व्याप्त है।
रायगढ़ श्याम जगत की संस्था श्री श्याम रसोई के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सभी थानों में जाकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, सिटी कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल,कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ,जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव,सायबर सेल प्रभारी को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया एवं उन्हें प्रसाद रूपी मिष्ठान भेंट किया। इसके साथ ही श्याम रसोई के सदस्यों ने सभी थानों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी मिष्ठान के डब्बे वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। रसोई के सदस्यों में प्रमुख रूप से सोनू अग्रवाल, अरुण डालमिया,बबलू अग्रवाल,के.बी.गोयल,प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,सुमित बेरीवाल,अभिषेक गोयल,अभिषेक अग्रवाल (कालू) और जसमीत बग्गा (गुड्डा) सहित सदस्य उपस्थित थे।
सभी के सहयोग से ही पुलिस चोर तक पहुंची: पुलिस अधीक्षक
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने रसोई की सदस्यों को कहा इसे हमारा पूरा पुलिस विभाग एक बड़ी चुनौती के रूप में ले रहा था। क्योंकि यहां प्रश्न आस्था का था। इस पूरी कार्रवाई में नागरिकों का पुलिस को भरपूर सहयोग मिला। नागरिकों और श्याम प्रेमियों के संयम से ही पुलिस इस घटना पर एक एक बिंदु पर फोकस कर चोर तक पहुंची। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सभी नागरिकों को एक सीसीटीवी कैमरा घर के बाहर रोड पर लगाने के आग्रह किया।