5 दिन रद्द रहेगी अलग अलग रूट की मेमू ट्रेनें- भारत संपर्क

0

5 दिन रद्द रहेगी अलग अलग रूट की मेमू ट्रेनें

कोरबा। जुलाई और अगस्त में 5 दिन बिलासपुर, कोरबा व रायगढ़ रूट की 8 मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। दरअसल रेलवे चांपा-सारागांव के बीच बनाए जा रहे ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए पॉवर ब्लॉक लेगी। इस कारण जुलाई में 19, 20, 29, 30 और अगस्त में 4, 5, 8, व 9 को अलग-अलग ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस दौरान 20, 21, 30 जुलाई और 5, 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झाड़सुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। रेलवे द्वारा अधोसंरचना के कार्य जल्द पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है। 19, 20, 29 जुलाई, 4 और 8 अगस्त को 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त 08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20, 21, 30 जुलाई, 5 और 9 अगस्त को 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। इन्हीं तिथियों पर गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल भी रद्द रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क