कार्य के दौरान खदान के डोजर में लगी आग, बाल बाल बचा आपरेटर – भारत संपर्क

0

कार्य के दौरान खदान के डोजर में लगी आग, बाल बाल बचा आपरेटर

कोरबा। एसईसीएल खदान के डोजर में उस समय अचानक आग लग गई जब डोजर का चालक डोजर को आपरेट कर रहा था । आग लगने की जानकारी होते ही डोजर ऑपरेटर किसी तरह डोजर से कूद कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना अपने उच्चधिकारियों को दी । जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका । घटना दीपका खदान की बताई जा रही है जहां एक बड़ी दुर्घटना होन ेसे टल गई। सूत्रों की माने तो दीपका खदान में एसईसीएल की डोजर से कोयला लोड करने का काम किया जाता है। इसके लिए डोजर ऑपरेटर तीन पाली में काम कर रहे हंै। कोयला लोड करने का दबाव इतना है कि इस बीच हादसे भी हो रहे है। बताया जा रहा है कि एक डोजर को तीन लोग अलग अलग पाली में उपयोग करते आ रहे है । कोयला लोड करने का दबाव इतना होता है कि ऑपरेटर को अपने साथी को इतना भी जानकारी देने का समय नही मिलता की डोजर में क्या परेशानी है । लगातार काम लेने के कारण इस तरह की घटना हो रही है । रविवार को भी एक डोजर में अचानक आग लग गई । घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है पर एसईसीएल की लापरवाही सामने आई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क