केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पासभटकता हुआ मिला नाबालिग बालक, कोतवाली ने सुरक्षित… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पासभटकता हुआ मिला नाबालिग बालक, कोतवाली ने सुरक्षित… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । कल संध्याकालीन पैदल गश्त के दौरान थाना सिटी की पुलिस को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक नाबालिग बालक मिला। पुलिस स्टाफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है।

किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी औरत बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा।

अगले दिन, आज 24 अगस्त 2024 को, बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क