ठेकेदार की गलती से टूटा मिशन अमृत का पाइपलाइन, सोमवार को…- भारत संपर्क

0
ठेकेदार की गलती से टूटा मिशन अमृत का पाइपलाइन, सोमवार को…- भारत संपर्क

शनिचरी बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के फंड से सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए बिना निगम के अधिकारियों के मॉनिटरिंग के ठेकेदार के कर्मचारियों ने सड़क की खुदाई जेसीबी से शुरू कर दी। नतीजतन शनिवार शाम को अमृत मिशन का पाइपलाइन टूट गया। इसकी जानकारी रविवार को तब हुई जब अमृत मिशन की सप्लाई बिरकोना से शुरू करते ही पूरा शनिचरी बाजार क्षेत्र में फव्वारे फूटने लगे और क्षेत्र डूब गया। आननफानन में यहां टूटे पाइपलाइन की मरम्मत शुरू की गई।

इधर नगर निगम ने दावा किया कि इस टूट फूट से पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी और सामान्य दिनों की तरह ही पुराने पाइप लाइन से पानी की सप्लाई की जाएगी, लेकिन यह कोरे दावे सिद्ध हुए। सोमवार को शहर के हजारों घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि जहां-जहां अमृत मिशन की सप्लाई लाइन से टंकी भरा जा रहा है, वहां लापरवाह होकर पंप या तो बंद कर दिए गए या वे खराब पड़े हैं।

हेमू नगर पानी टंकी के भी पंप लंबे समय से खराब है। यहां मिशन अमृत योजना के तहत ही टंकी भरकर पानी की सप्लाई की जाती है। शनिचरी बाजार में पाइप लाइन फट जाने से सोमवार सुबह और फिर शाम को भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। एक मात्र पंप से जितना टंकी भरा उसका पानी आसपास के क्षेत्र में ही पहुंच पाया। टेल एरिया तक पानी पहुंचा ही नहीं। वहीं उन क्षेत्रों में भी स्थिति त्रासदीपूर्ण रही जहां स्वतंत्र पंप नहीं है।

इधर रविवार के बाद सोमवार को भी दिन भर अमृत मिशन के पाइपलाइन की मरम्मत का काम चलता रहा। इसके लिए बिरकोना स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाले पानी की सप्लाई रोक दी गई, जिसके कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रो में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। निगम की जल शाखा की टीम पूरे दिन यहां जूझती रही। अनुमान लगाया जा रहा है की पाइपलाइन की मरम्मत में एक लाख रुपये से अधिक का खर्च आएगा।

सड़क चौड़ीकरण के दौरान ठेकेदार ने बिलासा चौक के पास अमृत मिशन योजना की मेन पाइपलाइन ही तोड़ दी, जिसके कारण यह आफत आन पड़ी है। इधर पूरा शनिचरी बाजार क्षेत्र कीचड़ से लबालब हो चुका है, जहां चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा है । वहीं सोमवार शाम तक कर्मचारी पाइपलाइन सुधारने के काम में लगे रहे। मंगलवार को भी पानी की सप्लाई सामान्य हो पाएगी या नहीं कहना मुश्किल है।

इस घटना ने अमृत मिशन योजना सप्लाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक क्षेत्र में पानी पाइपलाइन टूट फूट जाने से पूरे शहर की सप्लाई रोकनी पड़ रही है, जबकि डिस्ट्रीब्यूशन लाइन ऐसा होना चाहिए था कि केवल एक क्षेत्र को बंद कर वहां की मरम्मत की जाए और शेष क्षेत्र इससे प्रभावित न हो। यह खामी उभर कर सामने आई है , जिसे दूर करने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले गर्मी के दिनों में कहीं अगर इस तरह की घटना हुई तो फिर पूरे शहर में हाहाकार मच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खराब एयर क्वालिटी…अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बंद किए कॉलेज, जानें कब तक चलेगी…| कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क| ‘संबंध बनाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई’… पुलिसकर्मियों ने किया महिला से रेप, … – भारत संपर्क| DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर…| बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर – भारत संपर्क न्यूज़ …