चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना में संशोधन को लेकर विधायक ने…- भारत संपर्क
चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना में संशोधन को लेकर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
कोरबा। डॉ.चन्द्र चूड़ा मड़ी प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी के पदस्थापना स्थल में संशोधन हेतु प्रस्तुत आवेदन के संबंध में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें विधायक ने लिखा है कि आवेदक डॉ चन्द्र चूड़ा मड़ी प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी निवास ग्राम धनरास पोस्ट छुरी के निवासी है। डॉ चन्द्र चूड़ा मड़ी प्रताप सिंह को छ.ग. शासन के आदेश क्र. एफ-1 36/2022/17/1 रायपुर दिनांक 07.02.2023 के अन्तर्गत 02 वर्ष की संविदा आधार पर जिला अस्पताल सुकमा में पदस्थ है। इनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन में उल्लेख किया है कि इनकी पदस्थापना घर से बहुत दूर होने के कारण अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: आवेदक डॉ चन्द्र चूड़ा मड़ी प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल सुकमा के पारिवारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुये इनका संशोधन जिला अस्पताल सुकमा से प्राथमिकता के आधार पर स्टेट मेंटल हेल्थ हास्पिटल सेन्दरी बिलासपुर, प्रा0स्वा0 केन्द्र रंजना, जिला कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला जिला कोरबा या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ीबहार जिला कोरबा में करने की अनुशंसा की जाती है।