विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र के धान खरीदी…- भारत संपर्क

0
विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र के धान खरीदी…- भारत संपर्क




विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का किया दौरा, कहा धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा –





































छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में 15 नवंबर से विधिवत धान की खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही बेलतरा विधानसभा के विभिन्न सोसाइटियों में भी धान उपार्जन कार्य प्रारंभ हो गया है विधायक सुशांत शुक्ला अपने निर्वाचन क्षेत्रों में किए जा रहे धान खरीदी पर सतत निगरानी बनाए रखे हुए है उनके द्वारा लगातार उपार्जन केंदों का दौरा कर किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है इस तारतम्य में आज श्री शुक्ला ने बिरकोना, भाडी ओर सलखा सोसाइटी में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ कर किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का हाल जाना उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अत्यंत ही महत्वकांक्षी योजना है इस  योजना का सीधा लाभ किसानों तक पहुंच रहा है इउनकी आर्थिक स्थिति में बहुत तेजी से बदलाव हुए हैं अतः इस ऐतिहासिक निर्णय से कोई भी किसान वंचित न रहे इस बात का ध्यान रखते हुए किसानों के प्रति उदार रवैया अपना कर हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश करें श्री शुक्ला ने उपार्जन केंद्र में पदस्थ खर्च कर्मचारियों को समुचित व्यवस्थापन हेतु निर्देश दिए इस अवसर पर विजयधर दीवान शकर दयाल शुक्ला उमेश गोरहा राजेश सूर्यवंशी लक्ष्मी कश्यप प्रणव शर्मा समदरिया संतोष दुबे गंगा साहू राजेश्वर शर्मा शैलू गोरख कुन्दन दिवान आदित्य पाण्डे सुखनंदन सिंह सुनील कश्यप पेशी जयसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत