Mohnish Bahl Birthday: अब कहां हैं 90s के खतरनाक विलेन मोहनिश बहल? 6 साल से नहीं… – भारत संपर्क

मोहनीश ने ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग और निगेटिव किरदारों के साथ अपनी खास छाप छोड़ी. मोहनीश ने टीवी में भी खूब काम किया. ‘संजीवनी’, ‘दिल मिल गए’ और ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘देवी’ जैसे शोज में उनके किरदारों को खूब पसंद किया गया.