मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क

0
मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क

रंजिश के चलते युवक हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी (होली का मैदान) इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार रात 20 वर्षीय युवक की उसके पड़ोसियों ने रंजिश के चलते बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवू ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक रेलवे की एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था.
परिवारवालों का आरोप है कि लंबे समय से पड़ोसियों के साथ संपत्ति को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोस में रहने वाले अंकित, अनु, मनु, चंकी, बाबू, हरिओम और नमन ने युवक के घर में घुसकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल देवू की मौके पर ही मौत हो गई.

आंखों के सामने तड़पता रहा भतीजा
मृतक के चाचा श्याम ने बताया कि देवू की मां का इलाज हरिद्वार में चल रहा था और वह पैसों की जरूरत के चलते मुरादाबाद आया था. श्याम ने कहा, मैं ड्यूटी से लौटकर घर आया तो भतीजा खून से लथपथ हालत में पड़ा था. पड़ोसियों ने उसे बेरहमी से पीटा था. वह मेरी आंखों के सामने तड़पता रहा और दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.
आरोपियों पर नामजद FIR
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. एसपी सिटी ने बताया, मृतक के चाचा की तहरीर पर नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी सभी एक-दूसरे को जानते थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश इस हत्या की वजह हो सकती है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क