राजस्थान में 4th क्लास भर्ती के लिए 24 लाख से अधिक आवेदन, बीटेक-पीएचडी चपरासी…


राजस्थान चपरासी भर्ती के लिए 19 से 21 सितंबर तक आयोजित हो रही है लिखित परीक्षाImage Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images
राजस्थान में बेरोजगारी की दिलचस्प कहानी सामने आई है. राजस्थान में इन दिनों 4th क्लास भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है, लेकिन इस बीच जो तस्वीर निकल कर सामने आई है तो वह बेरोजगार की दशा और दर्द समझने के लिए काफी है. आंकड़ों के हिसाब से समझें तो राजस्थान में 4th क्लास भर्ती के लिए 25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से कई अभ्यर्थी बीटेक-पीएचडी से समेत हायर एजुकेशन डिग्री पास हैं, जो चपरासी बनने को तैयार हैं.
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? कितने पदों पर भर्ती होनी है? कब लिखित परीक्षाओं का आयोजन होना है?
53,749 पदों पर होनी है भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 4th ग्रेड यानी चपरासी के 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आयोजित की थी. इस पद पर RSSB ने 8 साल बाद भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी और आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की थी. इस कड़ी में RSSB को चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए 24.75 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
19 से 21 सितंबर तक एग्जाम
RSSB ने चपरासी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. एडमिड कार्ड जारी किए जा चुके हैं. तो वहीं अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंच चुके हैं. असल में चपरासी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितबंंर तक 4 पालियों में होना है. इसके लिए प्रदेशभर के 38 जिलों में 1286 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
90% ओवर क्वालीफाइड, कई बीटेक-पीएचडी
राजस्थान में चपरासी के 53,749 पदों पर भर्ती के लिए 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन के लिए 10वीं पास की न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई थी. जानकारी के मुताबिक चपरासी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 90 फीसदी आवेर क्वालीफाइड हैं, यानी उनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं से अधिक है. वहीं कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल कोर्स किए हैं, लेकिन वह सरकारी नौकरी की चाह में परीक्षा देने आए हैं. इसी तरह आवेदन करने वालों में कई बीटेक और पीएचडी होल्डर अभ्यर्थी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-DUSU Election 2025: NSUI की हार क्या रही वजह? जानें कैसे पायलट-बेनीवाल की जंग रही बेनतीजा