नियमित प्राध्यापकों के 40 से अधिक पद खाली, महाविद्यालयों में…- भारत संपर्क
नियमित प्राध्यापकों के 40 से अधिक पद खाली, महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की होगी भर्ती
कोरबा। महाविद्यालयों में जल्द ही प्राध्यापकों की कमी दूर होगी। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही खाली पदों में प्राध्यापक नियुक्त कर दिए जाएंगे। जिला समेत प्रदेश के लगभग सभी सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों का पद लंबे समय से खाली हैं। कोरबा के कॉलेजों में ही नियमित प्राध्यापकों के 40 से अधिक पद खाली हैं। नियमित प्राध्यापकों के अभाव में हर साल अतिथि शिक्षकों की अधूरी भर्ती कर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। यह सत्र भी आधा गुजरने को है। फिलहाल, 30 विषयों के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हो चुकी है। इनमें से 13 विषयों के लिए भावी प्राध्यापकों से मंगवाए गए दस्तावेजों का परीक्षण 10 से 17 दिसंबर तक उच्च शिक्षा विभाग करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर है, जब सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापकों की सीधी भर्ती हो रही है। 30 विषयों के लिए कुल 595 पद प्रदेश के कॉलेजों में खाली हैं, जिन्हें भरने दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हो गई थी, लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर मार्किंग का सिस्टम तय नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति बन गई थी। इसकी वजह से इस प्रक्रिया को 3 दिसंबर को स्थगित कर दिया था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के परीक्षा नियंत्रक ने अब इसके लिए फिर शेड्यूल की घोषणा की है। इसके तहत 13 विषयों के 86 पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन का काम 10 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। छग लोक सेवा आयोग के अनुसार उक्त पद के लिए 255 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन तय तिथि को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित व अयोग्य पाने पर उक्त अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती संबंधी प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।