मौसम गर्म होते ही बढ़ गए हैं मच्छर, घर में रखीं ये सस्ती चीजें आएंगी काम | home…

0
मौसम गर्म होते ही बढ़ गए हैं मच्छर, घर में रखीं ये सस्ती चीजें आएंगी काम | home…
मौसम गर्म होते ही बढ़ गए हैं मच्छर, घर में रखीं ये सस्ती चीजें आएंगी काम

मच्छर भगाने के नेचुरल तरीके क्या हैं?Image Credit source: freepik

गर्मियों का मौसम अपने साथ उमस तो लेकर आता ही है, साथ ही में सबसे ज्यादा परेशानी होती है कि मच्छर काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. शाम होते ही घर में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. वैसे तो मार्केट में मच्छर भगाने के लिए कॉइल से लेकर कई तरह के लिक्विड स्प्रे के साथ ही क्रीम व लोशन भी मौजूद हैं, लेकिन ये सेहत के लिहाज से थोड़े नुकसानदायक हो सकते हैं. खासतौर पर जिन घरों में बच्चे हो वहां पर कॉइल जलाना सही नहीं रहता है. कुछ लोगों को कॉइल के धुएं और मच्छर दूर रखने वाली क्रीमों और लोशन से एलर्जी भी हो जाती है. मच्छर भगाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.

मार्केट में मिलने वाला मच्छर भगाने का स्प्रे हो या फिर लिक्विड और कॉइल, इन सभी चीजों में केमिकल्स का यूज होता है, जिससे आंखों में खुजली, त्वचा की एलर्जी, सांस लेने में परेशानी आदि समस्याएं हो सकती हैं. आप कुछ नेचुरल चीजों से भी मच्छर भगा सकते हैं और इसमें ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते हैं.

सूखे नीम के पत्ते करेंगे मच्छरों का सफाया

मच्छरों से बचाव करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हमेशा मच्छरदानी का यूज करना चाहिए. इसके अलावा मच्छर भगाने के पुराने नुस्खों की बात करें तो लोग काफी पहले से नीम के पत्तों का इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं. आप नीम की पत्तियों को सुखाकर रख लें और इसे जला दें. इसके धुएं से मच्छर तो भाग ही जाते हैं, साथ ही अन्य बैक्टीरिया का भी सफाया हो जाता है.

ये भी पढ़ें

लोशन की जगह लगाएं ये तेल

गर्मियों में अगर मच्छर भगाने के लोशन या क्रीम से एलर्जी हो जाती है या फिर इसकी स्मेल परेशान करती है तो आप कोई ठंडा तेल लगा सकते हैं. लेमनग्रास और लौंग का तेल भी स्किन पर मच्छरों से बचाव के लिए प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है. दरअसर इसकी महक से मच्छर दूर रहते हैं.

कपूर और तेजपत्ता से भाग जाएंगे मच्छर

एक मिट्टी के बाउल में 4 से 5 तेज पत्ता ले लें. इसमें कुछ लौंगे डालने के साथ ही 1-2 चम्मच सरसों का तेल भी डालें. अब कपूर की टिकिया को दो तीन टुकड़ों में करके इसी बाउल में डालकर जला दें. इसे एक साथ तेजी से जलाने की बजाय हल्के-हल्के सुलगने दें और धुएं को घर में दिखाएं. इससे आपको मच्छरों की समस्या से निजात मिलेगी.

मच्छर भगाने के लिए बनाएं देसी स्प्रे

मच्छर भगाने के लिए आप घर में स्प्रे तैयार कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियां लेकर अच्छी तरह से कूट लें और इसे पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पाने को छानकर स्प्रे बोतल में डाल दें. इस स्प्रे को घर के कोनों, पेड़-पौधों के आसपास यानी ऐसी जगहों पर छिड़कें जहां पर मच्छर इकट्ठा होते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क