मां बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा…खून से सने कपड़े में घूमता रहा सनकी युवक; …

0
मां बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा…खून से सने कपड़े में घूमता रहा सनकी युवक; …
मां-बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा...खून से सने कपड़े में घूमता रहा सनकी युवक; पिता के भी मर्डर का था प्लान

मां-बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा, खून से सने कपड़ों में घूमता रहा सनकी युवक

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी, 3 माह के बेटे और मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया, जिससे मां और बच्चे की मौत हो गई है. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

इस घटना में दुधमुंहे बच्चे वैभव और युवक की मां शांति बाई की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पत्नी जागेश्वरी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक भवानी निषाद शराब के नशे में चूर था.

आरोपी युवक ने लगभग हफ्ते भर पहले गांव के ही एक आदमी का एटीएम कार्ड चोरी कर 40 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो गई थी. इसी बात को लेकर आरोपी युवक गुस्से में था. वहीं, इस बीच घर में पत्नी से भी कुछ विवाद हुआ और उसके बाद युवक ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस आरोपी युवक हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

खून से सना कपड़ा पहनकर घूमता रहा गांव

28 साल के युवक भवानी निषाद ने अपनी 52 साल की मां शाति निषाद और 3 माह के बेटे वैभव की हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जो गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रही है. घटना शनिवार सुबह 12 बजे की बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सने कपड़ों में आरोपी गांव में घूमता रहा. कपड़ों में खून के धब्बे देखकर कुछ ग्रामीणों ने उसे टोका, पर भवानी उनकी बातों को टाल गया था.

पिता को भी मारने का कर रहा था इंतज़ार

गांव वालों के अनुसार, शाम 4 बजे आरोपी भवानी निषाद अचानक गांव के एक डॉक्टर के पास गया और उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए घर ले आया. डॉक्टर ने जब घर में एक साथ तीन लोगों को खून से लथपथ देखा, तब इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. यहां से पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वो अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था, उनके आने के बाद उन्हें भी मार कर खुद को भी मार डालता.

बेटी के घर से नहीं लौटे तो पिता बच गए

आरोपी भवानी के पिता अपनी बेटी के ससुराल गए हुए थे. वह शनिवार को आने वाले थे, लेकिन नहीं पहुंचे. जिसके कारण वो बच गए. घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को आरोपी भवानी की पत्नी घायल हालत में मिली. पुलिस ने पहले घायल आरोपी की पत्नी को अस्पताल भेजा. इसके बाद दोनों मृतकों को मरच्यूरी भेजा गया. आरोपी भवानी को पकड़ कर पुरूर थाने लाया गया और जांच शुरू कर दी.

इनपुट-Ravi Bhutda (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, ‘बिग बॉस’ ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना… – भारत संपर्क| Raigarh: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में रावण दहन, वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल| बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क| IIT कानपुर का कमाल… सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश का पहला संस्थान बना