बच्चों को बचाने नहर में डूबने से मां की मौत, बहकर लापता दो…- भारत संपर्क

0

बच्चों को बचाने नहर में डूबने से मां की मौत, बहकर लापता दो बच्चों की तलाश जारी

कोरबा। एक ही परिवार के तीन लोग नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घर के पास दो बच्चे नहर में नहाने आए थे। इस दौरान बेटा और बेटी को नहर में बहता देख मां ने भी छलांग लगा दी। इस घटना में मां की मौत हो गई है। वहीं दोनों बच्चों की तलाश जारी है। यह घटना सीएसईबी चौकी के राताखार जोड़ा पुल के पास की है।चीख पुकार मचने पर आसपास दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई। घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मां को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी के रूप में की गई है। वहीं उनके दोनों बच्चे 14 वर्षीय सिमरन और 8 साल के प्रतीक की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …