Selfie Podium पर सास ने नई नवेली दुल्हन को दिया ‘360 डिग्री वाला आशीर्वाद’, वीडियो…


फनी वायरल वीडियो
अब हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. कपल हर वो कोशिश करता है, जिससे उसकी शादी हमेशा के लिए यादगार बन जाए. वैसे कई बार लोग चीजों को स्पेशल बनाने के चक्कर में चीजों को बिगाड़ देते हैं और यही वीडियोज जब इंटरनेट पर आता है, तो वो तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां आर्शीवाद का एक नया ट्रेंड लोगों के बीच देखने को मिला और हर कोई इसे देख हैरान है.
आज के समय में शादी, बारात हो या कोई पार्टी इन सभी जगहों पर सेल्फी पोडियम (Selfie Podium) बहुत ट्रेंड में देखने को मिलता है, वो इस वजह से क्योंकि इस सेल्फी पोडियम में 360 डिग्री एंगल से सेल्फी वीडियो बनता है. जो दिखने में काफी ज्यादा कूल लगता है और कपल समेत मेहमानों को भी काफी पसंद आता है, लेकिन इन दिनों इसी पोडियम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक अलग ही तरह से आर्शीवाद लिया जा रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन भारी-भरकम लहंगे और जेवर से लदी हुई है और सेल्फी पोडियम पर चढ़कर एक महिला से आशीर्वाद ले रही है. मजे की बात यहां ये है कि दुल्हन जिस महिला से आशीर्वाद ले रही है वो भी पोडियम पर ही खड़ी है. दोनों ने एकदूसरे के साथ इस तरह से एडजस्ट किया है, जिसे देख किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है.
इस क्लिप को इंस्टा पर _mr_singh_saab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से कौन आर्शीवाद लेता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ अगर गिर गए ना तो आर्शीवाद लेते रह जाना बस.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ मॉर्डन लोग के मॉर्डन आर्शीवाद.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.