गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारी वाहनों की आवाजाही…- भारत संपर्क

0
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारी वाहनों की आवाजाही…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य चल रहे हैं। नियम विरुद्ध ठेकेदार द्वारा दिन में भी भारी वाहनों से निर्माण सामग्री की ढुलाई की जा रही है। इसी दौरान विश्वविद्यालय का एक छात्र मिक्सर मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया। इसके बाद गुस्साये छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन खड़े कर खूब हंगामा मचाया।

एबीवीपी के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। छात्रों का कहना है कि पहले ही तय हुआ था कि यूनिवर्सिटी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार क्लास खत्म होने के बाद भारी वाहनों से सामान की ढूलाई करेगा लेकिन नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस वजह से बलोदा बाजार जिले के ग्राम कटगी में रहने वाला मैनेजमेंट विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र दीपक देवांगन घायल हो गया। वह अपनी बाइक से एग्जाम देने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिक्सर मशीन ने उसे टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्र संगठन से जुड़े स्टूडेंट मौके पर पहुंच गये
और कैंपस का घेराव कर दिया। इन छात्रों ने भारी वाहनों को प्रशासनिक भवन गेट के सामने खड़ा कर रास्ता रोका।

एबीवीपी का कहना है कि नियम की अनदेखी कर भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है। यह रेरा के तय नियमों के खिलाफ है ।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही हादसा हुआ है। दुर्घटना में छात्र की जान बाल बाल बची है। इन छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उसे छुपाने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि ट्रक चालक को घटनास्थल से भागने में मदद की गई। आंदोलन कर रहे छात्र दोपहर दो बजे से रात 9:00 बजे तक धरने पर बैठे रहे । जब रजिस्ट्रार ने व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया तब ही प्रदर्शन खत्म हुआ। इसके बाद रजिस्ट्रार के समक्ष पुलिस ने विश्वविद्यालय से वाहनों को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क