उज्जैन वरिष्ठ बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या …हत्या के बाद अल्फेस,आरिफ सुबह काम पर गए, रात में दावत की… – भारत संपर्क

0

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
एमपी के उज्जैन नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में वरिष्ठ बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. दरअसल 26 जनवरी की रात देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी के सीनियर नेता 70 वर्षीय रामनिवास कुमावत और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुन्नीबाई कुमावत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटा रही थी. आखिरकर पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया उसकी पहचान 19 वर्षीय अल्फेस पिता लियाकत शाह, 22 वर्षीय आरिफ पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह,विशाल पिता मिश्रीलाल बागवान और एक नाबालिग के रूप में हुई है.
हत्यारों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो लोग लूट की नीयत से बीजेपी नेता के घर में घुसे थे. उन्हें लूटपाट से मतलब था. घर में घुसते ही उन्हें बीजेपी नेता और उनकी पत्नी दिखी. इसके बाद इन्होंने सभी की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी और लूटपाट कर चलते बने.
ये भी पढ़ें

हत्या के बाद दावत खाने गए
हैरान करने वाली बात ये है कि दो लोगों की हत्या करने के बाद भी इन्हें कोई पछतावा नहीं था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे सुबह अपने काम पर गए और काम खत्म करने के बाद देवास में एक शादी समारोह में शामिल हुए. शादी समारोह में इन्होंने जमकर दावत का लुत्फ उठाया.
हत्यारो के हौसले थे बुलंद
बताया जा रहा है कि हत्यारे पहले भी रामनिवास कुमावत के मकान से छोटी-मोटी चोरी कर चुके थे. इन चोरी के बाद भी वह कभी पकड़ में नहीं आए थे. इसलिए उनके हौसले बुलंद थे. लुटेरों को पता था कि रामनिवास कुमावत के घर में लाखों रुपए की नगदी और आभूषण है. जिसके बाद उन्होंने लूट के लिए दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास कर रहे थे जब तिजोरी नहीं खुली तो हत्यारे नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गए.
मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत को अज्ञात अपराधियों ने हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले की जांच की और हत्याकांड में शामिल चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क