MP: गणतंत्र दिवस पर BJP नेता से हुई चूक, फहराया उल्टा तिरंगा; Video वायरल |… – भारत संपर्क
बीजेपी पार्षद ने फहराया उल्टा तिरंगा.
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इसी मौके पर जब संस्कारधानी जबलपुर में भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था, तभी धनवंतरी नगर चौक में बीजेपी के एक पार्षद ने उल्टा तिरंगा फहरा दिया. बीजेपी के पार्षद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अगर कोई शिकायत आती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक पूरे मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.
दरअसल, जबलपुर के धनवंतरी नगर चौक स्थित रानी अवंती बाई की मूर्ति के पास स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जीतू कटारे के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, लेकिन उन्होंने उल्टा तिरंगा फहरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद जीतू कटारे की जमकर आलोचना भी हुई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के पार्षद जीतू कटारे अपने साथियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थल पर गणतंत्र दिवस मना रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस मौके पर वहां राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया. पार्षद जीतू कटारे ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान भी गया, लेकिन किसी का ध्यान उल्टे फहराए गए तिरंगे पर नहीं गया. राष्ट्रगान पूरा होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उल्टा तिरंगा फहराने की जानकारी पार्षद एवं आयोजकों को दी, जिसके बाद तिरंगे झंडे को नीचे उतारकर सीधा किया गया और दोबारा फहराया गया, लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भाजपा के पार्षद द्वारा उल्टा तिरंगा फहराने की आलोचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें
उल्टा तिरंगा फहराने पर प्रशासन ने क्या कहा?
इसके साथ ही यह मांग भी उठ रही है कि अति उत्साह में जगह-जगह ध्वजारोहण करने की जल्दबाजी में इस तरह की अनदेखी संविधान और तिरंगे का अपमान है. इसके खिलाफ पार्षद पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए. वहीं पूरे मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.