MP Board 10वीं परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, 12वीं की 6 फरवरी से, केंद्र पर इ… – भारत संपर्क

0
MP Board 10वीं परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, 12वीं की 6 फरवरी से, केंद्र पर इ… – भारत संपर्क

मैट्रिक परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी. Image Credit source: PTI
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कल,5 फरवरी 2024 से 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 5 मार्च को समाप्त होंगी. इस बार MPBSE ने बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव भी किए हैं. आइए जानते हैं कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कितने समय पहले पहुंचना होगा और एग्जाम सेंटर पर किन बातों का ध्यान रखना होगा.
10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक पाली में 3 घंटे के लिए किया जाएगा. एग्जाम का टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का होगा. सभी परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा. 8.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें – जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
क्या है एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस?
इस बार सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने के दो घंटे बाद की केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. अगर इससे पहले कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है, तो उसे बिना प्रश्न पत्र के ही बाहर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के आए छात्र को भी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पेपर नीले रंग को लिफाफे में होगा. कुल 9 लाख 93 स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं 7 लाख 14 हजार स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे.
एप के माध्यम से होगी निगरानी
मंडल में बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. बोर्ड परीक्षा के पल-पल की जानकारी मंडल तक पहुंचेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार मंडल में निगरानी के लिए मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करेगा. वहीं इस बार बोर्ड परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को सप्लीमेंट्री कापी नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क