MP: ग्वालियर हाई कोर्ट की सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अंदर पहुंच… – भारत संपर्क

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में सेंध
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, जहां दो कारें बैरिकेड्स तोड़ते हुए परिसर में अंदर घुस गई. जैसे ही गाड़ियां गेट से अंदर घुसी तो सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ लगाई और कारों को रोक लिया. एक कार में एक युवक-युवती सवार बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी कार में कुछ और लोग बैठे हैं. घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी है जिसके बाद पुलिस सभी को थाने ले गई.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मंगलवार की दोपहर का है जब दो कारें अचानक तेज रफ्तार से हाई कोर्ट परिसर की ओर आईं. इस दौरान मेन गेट पर बैरिकेड्स लगे हुए थे. गेट पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे लेकिन, दो सफेद रंग की स्विफ्ट उसी वक्त अंदर आईं. गाड़ियों ने गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 का बैरिकेड तोड़ दिया और अंदर तक पहुंच गए. पोर्च तक जैसे ही गाड़ियां पहुंची हाई कोर्ट खंडपीठ के परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर कारों को चालकों को पकड़ लिया.
दो गेट की सुरक्षा तोड़ी
बताया जा रहा है कि जब तेज रफ्तार कारों को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर आते हुए देखा तो सभी घबरा गए. दोनों ही कारों को अंदर आने की अनुमति नहीं थी. इसके बाद भी यह दोनों कारें अंदर पोर्च तक पहुंच गईं. बता दें कि हाई कोर्ट परिसर का यह इलाका संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी से लैस है. ऐसे में दो कारों का अंदर घुसना सभी के लिए चौंका गया. खंडपीठ के सुरक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की सूचना विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई.
कार सवारों को किया पुलिस के हवाले
सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि थाने में पुलिस दोनों कार सवारों को ले जाकर पूछताछ कर रही है. सीएसपी चंद्रभान सिंह ने इस पूरे मामले में बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. जहां लड़का-लड़की शादी के लिए तैयार हैं लेकिन परिजन विरोध कर रहे हैं. हालांकि बिना परमीशन हाई कोर्ट की सिक्योरिटी को तोड़ते हुए ये अंदर तक पहुंचे थे, यह अपराध की श्रेणी में आता है. सभी से पूछताछ कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट – धर्मेंद्र शर्मा / ग्वालियर.