MP: तंत्र मंत्र के चक्कर में 2 मासूम को मारा, एक से रेप कर नहर में फेंका…… – भारत संपर्क

0
MP: तंत्र मंत्र के चक्कर में 2 मासूम को मारा, एक से रेप कर नहर में फेंका…… – भारत संपर्क

हैवान चाचा को फांसी की सजा
Image Credit source: tv9 भारतवर्ष
एमपी के बालाघाट में एक चाचा को दो सगी भतीजियों की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई है. बालाघाट जिले की वारासिवनी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने तीन साल की बच्ची की हत्या और पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई है. दो साल पहले तिरोड़ी थाना क्षेत्र में एक ताऊ (चाचा) ने अपनी दो सगी मासूम भतीजियों से जादू टोना के चक्कर में दुष्कर्म और फिर दोनों की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी ताऊ को फांसी की सजा सुनाई है.
दो साल पहले बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना के चिटकादेवरी के रहने वाले गजानंद सोनवाने की 5 वर्षीय और 3 वर्षीय बेटियों का शव राजीव सागर बांध के कुड़वा नहर से बरामद किया था. बच्चियों को उसका चाचा गिरधारी सोनवाने एक दिन पूर्व अपने साथ लेकर गया था. घटना के 12 घंटे बाद ही आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
चाचा के साथ जाते गांव वाले ने देखा था
4 अप्रैल 2022 की सोमवार को बच्ची गायब हो गई थी. वह देर शाम तक नहीं लौटी तो घरवालों ने इसकी सूचना महकेपार पुलिस चौकी को दी थी. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बच्चियों को अंतिम वार उसके चाचा गिरधारी सोनवाने के साथ जाते हुए गांव के एक शख्स ने देखा था. इसके बाद पुलिस गांव वालों के साथ बच्चियों की तलाश में जुट गई. पूरी रात तलाशने के बाद भी दोनों बच्चियां नहीं मिली.
ये भी पढ़ें

हत्या से पहले बच्ची के साथ किया था गंदा काम
5 अप्रैल को दोनों बच्चियों का शव कुड़वा नहर से बरामद किया गया था. जबकि बच्चियों को साथ ले जाने वाला चाचा गिरधारी गायब था. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गिरधारी ने जादू टोने के चक्कर में पहले अपने भाई की 3 वर्षीय बेटी की पत्थर मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने दूसरी बच्ची के साथ गंदा काम और फिर उसकी भी हत्या कर दी. दोनों शव को उसने नहर में फेंक दिया. कोर्ट ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाते हुए अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है.
इनपुट-(पंकज दहरवाल/बालाघाट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क