MP: हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग … – भारत संपर्क

0
MP: हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग … – भारत संपर्क

कटनी में चड्डी-बनियान गैंग का खौफ
देश में चोरी और डकैती की कई वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन कुछ गिरोह अपने अपराध करने के अजीब और चौंकाने वाले तरीकों से पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही एक गिरोह है चड्डी-बनियान गिरोह जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिरोह के सदस्य आधी रात को केवल चड्डी और बनियान पहनकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि पुलिस उन्हें आसानी से पहचान न सके और भागते वक्त उनके कपड़े पहचान का कारण न बनें.
दरअसल कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में भी ये गिरोह सक्रिय हो गया है. बीती रात रीठी के गोल बाजार स्थित लक्ष्मण सोनी की सोने-चांदी की दुकान को इस गिरोह ने निशाना बनाया. करीब 9 हथियारबंद बदमाश दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते नजर आए. पड़ोसियों की सजगता और दुकान की सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.

रीठी थाने के बाहर प्रदर्शन
घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोग बड़ी संख्या में रीठी थाना पहुंच गए और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाए कि वह इसे मामूली चोरी की कोशिश बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अगर कोई उनके सामने आ जाता तो सभी चोर उन हथियारों से हमला भी कर सकते थे.
पुलिस बोली- जल्द होगा एक्शन
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे डीएसपी उमराव सिंह ने हालात को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से इस गिरोह की तलाश कर रही है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चड्डी बनियान गैंग के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क