हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद नवीन जिंदल – भारत संपर्क न्यूज़ …

नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व और भारत के विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भाषण सुनकर बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस पर अपने भाषण में मेरे द्वारा ‘तिरंगे की आजादी’ की लड़ाई का जिक्र किया। आपके द्वारा इन प्रयासों और संघर्ष की सराहना मेरे लिए गर्व का विषय है। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हम @FFOIndia के माध्यम से पूरे देश में 140 से अधिक विशाल तिरंगे लगा चुके है। यह तिरंगा न सिर्फ हमें एक झंडे के नीचे एकजुट करता है बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।