MP: समधी ने समधन को छेड़ा, लाठी से पीटा… फिर कुल्हाड़ी से काट डाले पैर | … – भारत संपर्क

समधी ने समधन पर किया हमला
शिवपुरी के कोलारस में एक समधी ने अपनी समधन पर ही जानलेवा हमला बोल दिया. समधी ने समधन के दोनों पैर पर कुल्हाड़ी चला दी जिसकी वजह से समधन गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले गए हैं जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है. महिला के परिजनों के मुताबिक गांव मे ही रहने वाले समधी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत महिला ने घर पर आकर की. इसी के बाद से यह विवाद बढ़ता चला गया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम बेदमऊ गांव का है, जहां पर एक परिवार की लड़की की शादी उसी गांव के एक अन्य परिवार में हुई है. पीड़ित महिला के पति ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी की शादी दूसरे परिवार में हुई है. इस रिश्ते से वह समधी लगते हैं. गांव में एक दिन समधी ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. इस पूरे मामले की शिकायत महिला ने अपने पति से की.
समधी कुल्हाड़ी से किया वार
पीड़िता महिला के पति ने अपने समधी के पास जाकर इसका विरोध किया. विरोध के बाद समधी अपने दो बेटों के साथ समधी-समधन के पास पहुंच गया. दामाद और उसके पिता ने लड़की के माता पिता पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान लड़की का पिता तो मौके से भाग गया लेकिन उसकी पत्नी वहीं रह गई. इस दौरान समधी ने बेरहमी से उस पर अटैक कर दिया कुल्हाड़ी से उसके पैर काट दिए.
बेटी को कर रहे परेशान
रिश्ते में समधी लगने वाले शख्स ने महिला को डंडों से पीटा और कुल्हाड़ी से उसके पैर पर हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालात में हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टर्स ने महिला का इलाज किया इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. वहीं इस पूरे मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि यह झगड़ा ससुरालियों द्वारा बेटी को परेशान करने को लेकर हुआ है. महिला समझाइश के लिए ससुराल गई थी इसी दौरान महिला पर हमला बोला गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?