MP: राम नाम जपने पर फूटा बेटे का गुस्सा, लाठी से पिता को पीटा… जान से मार… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्राण प्रतिष्ठा के दिन न सिर्फ अयोध्या नगरी बल्कि देश-विदेश में राम भक्त राम नाम का जप कर रहे थे. एक तरफ लोग रामलला के दर्शन के लिए आतुर थे तो वहीं जो अयोध्या नहीं पहुंच पाए वह अपने घरों में ही बैठकर रामलला के दर्शन कर रहे थे और प्रभु का नाम ले रहे थे. लेकिन मध्य प्रदेश में एक पिता का राम जप करना महंगा पड़ा गया. दरअसल एमपी के शिवपुरी जिले में एक पिता को राम नाम का जप कर रहा था जिससे उनका बेटा आक्रोशित हो गया. गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा इलाके में रहने वाले पीड़ित पिता गिर्राज शर्मा अपने कमरे में बैठकर राम नाम का जप कर रहे थे. जाप सुनने के बाद गिरिराज का बेटा गुस्सा हो गया और उसने अपने पिता ने जाप बंद करने को कहा. जब पिता ने अपने बेटे की बात नहीं मानी तो और जाप जारी रखा तो आरोपी बेटे ने घर में रखी लाठी उठाई और उन्हें पीटने लगा.
पिता ने बेटे के खिलाफ की शिकायत
ये भी पढ़ें
घटना के बाद घायल पिता खुद पुलिस स्टेशन गए और अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. बता दें कि पिता की उम्र 46 साल है. पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि वह बीती रात दस बजे के लगभग अपने घर खाना खाकर अपने कमरे में राम नाम का जप कर रहे थे. इसी दौरान उनके बेटे श्याम शर्मा ने उनसे जप को बंद करके चुप रहने को बोला. जब पिता ने ऐसा नहीं किया तो बेटे ने पिता को जमीन पर गिराकर डंडे से मारा.
जान से मारने की धमकी
इसी दौरान जब वह जोर से चिल्लाया तो उनका भतीजे अनुज शर्मा और अंकित शर्मा आ गए जिन्होंने आरोपी को पकड़ा. पिता ने बताया कि उनके बेटे ने उनसे कहा,’आज तो तू बच गया अगर रिपोर्ट करने गया तो में तुझे जान से मार दूंगा’. बता दें कि पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.