MP: चोर काट ले गए ऑक्सीजन प्लांट की पाइप, खतरे में पड़ी मासूमों की जान; डॉक… – भारत संपर्क
राजगढ़ जिला अस्पताल का एनआईसीयू वार्ड
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां चोरों ने अस्पताल के NICU वार्ड में लगी ऑक्सीजन की पाईपलाईन ही चोरी कर ली. इससे वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गई. घटना के वक्त इस वार्ड में कुल 26 बच्चे भर्ती थे. इनमें 12 बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. ऐसे में ऑक्सीन बंद होते ही यह सभी बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. इससे एनआईसीयू का अलार्म बच गया. सूचना मिलने पर पहुंचे डॉक्टर ने आनन फानन में जंबो सिलेंडर लगाकर बच्चों की जान बचाई.
डॉक्टरों के मुताबिक घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे की है. उस समय NICU वार्ड में बच्चों को दवा देकर सुला दिया गया था. इसी दौरान चोरों ने ऑक्सीजन की पाईप लाईन काट ली. इससे वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गई. इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. ऐसे हालात में वार्ड में लगा इमरजेंसी अलार्म बज गया और सभी डॉक्टर दौड़ कर वार्ड में पहुंचे. यहां आने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई तो आनन फानन में जंबो सिलेंडर लगाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई.
15 मिनट तक मची रही अफरा तफरी
इससे करीब 10 से 15 मिनट बाद बच्चों की हालत सामान्य हो सकी. इस दौरान पूरे समय तक अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. इसके बाद डॉक्टरों और अस्पताल के स्टॉफ ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह जानने की कोशिश की. इस दौरान पाइप लाइन का निरीक्षण करते हुए टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां से पाइप लाइन कटी हुई थी. वहां के हालात देखकर डॉक्टरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि यह वारदात किसी नशेड़ी ने नशे की खुराक के लिए रुपयों की व्यवस्था करने के लिए अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.