अपनी टीम के क्रिकेटर को सजा देंगे MS Dhoni, IPL 2024 में नहीं कराएंगे बॉलिं… – भारत संपर्क

0
अपनी टीम के क्रिकेटर को सजा देंगे MS Dhoni, IPL 2024 में नहीं कराएंगे बॉलिं… – भारत संपर्क

आईपीएल 2024 में आखिरी बार दिखेंगे एमएस धोनी (फाइल फोटो)
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ से इतर अब फैन्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का भी इंतज़ार है. आईपीएल अब सिर्फ दो महीने दूर है और कई टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आईपीएल से कई तरह के किस्से निकलकर आते हैं, ऐसा ही एक किस्सा श्रीलंका के क्रिकेटर Maheesh Theekshana ने सुनाया है कि किस तरह एमएस धोनी ने साफ बोला हुआ है कि इस साल उन्हें आईपीएल में बॉलिंग नहीं मिलेगी.
आईपीएल 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने ही जीता था और आईपीएल 2024 महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है, क्योंकि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. एमएस धोनी से जुड़ा ही ये किस्सा महीश तिक्षाणा ने सुनाया है, उन्होंने बताया कि जब पिछले आईपीएल फाइनल के बाद हम वापस आ रहे थे, तब टीम की एक पार्टी थी. जब हम निकलने वाले थे, तब मैं एमएस के पास बाय बोलने के लिए गया.
कैच टपकाने की मिलेगी सजा
ये भी पढ़ें

महीश ने बताया कि तब एमएस धोनी ने मुझे गले लगाया और कहा कि अगली बार तुम्हें बॉलिंग नहीं मिलेगी. तुम बस बैटिंग और बॉलिंग करोगे. दरअसल, पिछले साल मैं फील्डिंग मैं अच्छा नहीं था और 4-5 कैच टपका दिए थे, इसी वजह से एमएस धोनी ने ये बात कही. हालांकि, एमएस धोनी ने मुझ पर काफी भरोसा जताया है, उन्होंने मुझे ड्रॉप नहीं किया.
बता दें कि श्रीलंका के महीश तिक्षाणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले साल 11 विकेट लिए थे और टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया था. पिछले दो सीजन में वो चेन्नई के लिए 23 विकेट ले चुके हैं, यही वजह है कि एमएस धोनी उनपर भरोसा जताते हैं और अब जब बारी माही के आखिरी आईपीएल की है, तब उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO