बारिश में कीचड़ और बरसात थमते ही धूल कर रही परेशान,…- भारत संपर्क

0

बारिश में कीचड़ और बरसात थमते ही धूल कर रही परेशान, सर्वमंगला चौक से इमलीछापर तक सडक़ चौड़ीकरण की रफ्तार धीमी

कोरबा। सर्वमंगला चौक से इमलीछापर तक के सडक़ पर चौड़ीकरण का काम काफी धीमी हो गई है। न तो सडक़ पर निर्माण कार्य में तेजी पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही जर्जर सडक़ के गड्ढे को भरने पर गंभीरता दिखाई जा रही है। आलम यह है कि चौक-चौराहे से गुजरना वाहन चालकों के लिए मुश्किल भरा हो गया है। इससे बारिश होने पर सडक़ के गड्ढों में पानी भर जाता है। वहीं मौसम साफ होने पर भारी वाहनों के दबाव की वजह से उड़ रहे धूल गुबार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग के सर्वमंगला चौक, बरमपुर चौक, कुसमुंडा और इमलीछापर चौक का कार्य अधूरा है। बारिश के पहले सडक़ के निर्माण में तेजी नहीं दिखाई गई। जब से बारिश शुरू हुई है। इन चौक-चौराहों पर चलना मुश्किल हो गया। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बारिश की वजह से इन गड्ढों में पानी भर जाता है, तो वहीं कीचड़ का भी आलम रहता है। गड्ढे से बचकर वाहन चलाना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई बार वाहनों के पहिए फिसल रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। लोगों को चोटें आ रही है। इधर, मौसम साफ होने के बाद सडक़ धूल की मोटी परत जम जाती है। बारिश वाहनों के दबाव से धूल के गुबार उड़ती है। धूल की वजह से कई बार वाहन चालकों को सामने की गाडिय़ां दिखाई नहीं पड़ती। इससे दुर्घटनांए हो जाती है। बावजूद इसके समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस मार्ग पर कोयला लोड भारी वाहनों का दबाव रहता है। यह शहर से बरमपुर, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार सहित अन्य मार्गों को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग है। मार्ग पर देर रात तक लोगों की आवाजाही होती है। इसे लेकर वाहन चालकों में नाराजगी बढ़ रही है। सर्वमंगला चौक से तरदा-कनकी मार्ग पर जाने के लिए सर्वमंगला रेलवे पुल के नीचे से एप्रोच रोड का निर्माण किया गया है। इसकी वजह से आवाजाही बंद करने के लिए मिट्टी डंप कर दिया गया है। इसकी वजह से चार पहिया, ऑटो, भारी वाहन सहित अन्य वाहनों को रेलवे फाटक से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। लेकिन रेलवे फाटक बंद होने पर मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
बॉक्स
लाइट की सुविधा नहीं, अंधेरे में खतरा ज्यादा
मार्ग पर पर्याप्त लाइट की सुविधा नहीं है। शाम होते ही मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है। मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और बेतरतीब पार्किंग की वजह से वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कार्य में हो रही देरी से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन, रंग-गुलाल और लोक नृत्य का अद्भुत संगम,…- भारत संपर्क| पीएम मोदी को क्यों नहीं हुआ था कोविड? मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने खोला रा… – भारत संपर्क| Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क| बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला| फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…