नगर पालिका सदस्य ने महिला बाल विकास मंत्री से की मुलाकात- भारत संपर्क

0

नगर पालिका सदस्य ने महिला बाल विकास मंत्री से की मुलाकात

कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका की सदस्य ज्योति महंत ने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात में ज्योति महंत ने स्थानीय जनता की आवश्यकताओं और मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने क्षेत्र की जल आपूर्ति, सडक़, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा संस्थानों में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। महंत ने बताया कि इन समस्याओं के चलते क्षेत्र के लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। महंत ने क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं के कल्याण हेतु विशेष योजनाओं की जरूरत पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ठोस पहल करेगी और जल्द ही समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य शुरू करेगी। इस मुलाकात से क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुविधाओं के सुधार की उम्मीद जगी है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई – भारत संपर्क| Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका – भारत संपर्क| गर्मी में घर पर बनाएं ये तीन तरह के मोहितो, झटपट बनकर हो जाएंगे तैयार| 16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क| *breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क