चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, पति पर लगा आरोप, लाश को पत्थर…- भारत संपर्क

0

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, पति पर लगा आरोप, लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंका

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र में ग्राम धौराभांठा अंतर्गत पति पर चरित्र शंका होने पर बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर देने का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं की वारदात को अंजाम देने के बाद कथित आरोपी पति ने साइकिल पर लाश को बांधकर भीमसेनिया जंगल में लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया।इस मामले में पुलिस ने कुछ तथ्य और ठोस सबूत मिलने पर कथित आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वारदात 4 दिन पहले घटित हुई थी। जहां पति को पत्नी के चरित्र पर शंका थी। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बताया जा रहा हैं की 4 दिन पहले फिर से विवाद हुआ तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसने हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए क्राइम सीरियल के आधार पर प्लानिंग की। वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के तालाब में पहुंचा, वहां पत्थर बांधकर लाश को फेंक दिया । तदुपरांत उसने पाली थाना पहुंचकर वहां पत्नी के रात में घर से लापता (गुमशुदा) होने की सूचना दी। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पति की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पति से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार बदलते बयान से पुलिस को उस पर संदेह गहरा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग करवाते हुए लापता महिला की लाश बरामद की। जिसके बाद मामले में कथित आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क