गुरु विहार में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन- भारत संपर्क

“आनंद सागर सेवा प्रवाह “एवं “महिला सेवा सत्संग समूह” गुरुविहार, सरकंडा की महिलाओं के द्वारा मंगलवार 19 मार्च को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, भजन कीर्तन ,सत्संग एवं होली मिलन का कार्यक्रम किया गया ।महिला सेवा सत्संग समूह की संस्थापिका डॉ सुषमा पंड्या के निवास में लगातार 2 साल से प्रत्येक माह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समरसता की भावना के साथ सनातन धर्म की सेवा करना है ।डॉ पंड्या का कहना है कि सुमधुर भजन कीर्तन से मन प्रफुल्लित एवं उत्साहित रहता है तथा आध्यात्म से जुड़कर आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। सत्संग में होली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें कविता शर्मा, नंदिनी तिवारी, उषा पटेल ,नीरा रायजादा ,सीमा सिंह, लीला वर्मा ने फाग गीत प्रस्तुत किया ।होली गीत एवं फाग गीत में शांति लकड़ा, रीना कंवर, शम्पा सराफ,सुषमा पंड्या, शीला शर्मा, सुमिता दास गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।डॉ शीला शर्मा के द्वारा होली रंगों का त्यौहार का सामाजिक जीवन पर प्रभाव एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। सुमिता दास गुप्ता ने हारमोनियम पर संगत दिया। सुंदरकांड पाठ के आयोजन में बी एल पंड्या जी,उषा बाजपेई ,आशा सिंह, रेणुका सिन्हा, नीलिमा गुलहरे, मंजुला सिंह, चंपा सोनी, पूर्णिमा शर्मा उपस्थित रही ।डॉ सुषमा पंड्या जन कल्याण, जन सेवा, जन जागरण एवं महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक हैं और इस दिशा में अग्रसर हैं।
