तखतपुर क्षेत्र में किसान की हत्या की गुत्थी सुलझी, केबल वायर…- भारत संपर्क

तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में रहने वाले किसान की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। ग्रामीणों ने भी आशंका जताई थी कि केबल चोर द्वारा राम मनोहर कौशिक की हत्या की गई होगी, जो सही निकली ।पकरिया में रहने वाले राम मनोहर कौशिक हर दिन की तरह रात में खेती की रखवाली के लिए गए थे। सुबह वे घर नहीं लौटे । जब उनका बेटा खेत में पहुंचा तो देखा कि राम मनोहर कौशिक मृत पड़ा है और उसके गले में केबल वायर लिपटा हुआ है। साथ ही उसके सर पर पत्थर से वार करने के भी निशान थे।


इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक किसान राम मनोहर कौशिक का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने डॉग स्क्वायडट की भी मदद ली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। लिहाजा पुलिस गांव में ही कैंप लगाकर पूछताछ करती रही। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव का छोटू रजक घटना वाले दिन से गांव में नहीं दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला की घटना वाले दिन छोटू रजक उर्फ शौखी रजक इलाके में देखा गया था। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और फिर उससे पूछताछ की तो छोटू रजक ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ किसान की हत्या करने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि दोनों रात में खेत प्लाट में केबल वायर चोरी करने गए थे, जिसे राम मनोहर कौशिक ने पकड़ लिया था। गांव में बदनामी के दर से सौखी रजक और उसके नाबालिग साथी ने राम मनोहर कौशिक को ईंट, लकड़ी से मारा और फिर बोर के केबल वायर से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे सौखी रजक और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
