श्री गुरु नानक जयंती के पूर्व बुधवार संध्या निकलेगा नगर…- भारत संपर्क

0
श्री गुरु नानक जयंती के पूर्व बुधवार संध्या निकलेगा नगर…- भारत संपर्क

गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व से पूर्व बुधवार संध्या नगर कीर्तन जुलूस निकाला जाएगा। आगामी शुक्रवार को गुरु नानक जयंती का पर्व मनाने की तैयारी गुरुद्वारों में पूरी कर ली गई है। इससे पहले बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । दयालबंद श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से शोभायात्रा और विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। शोभायात्रा के साथ फूलों से सुसज्जित वाहन में गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी सजाई जाएगी। जिसके समक्ष श्रद्धालु मत्था टेकेंगे।

यह नगर कीर्तन जुलूस दयालबंद, गांधी चौक, गोल बाजार होते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा पहुंचेगी। इस जुलूस में बड़ी संख्या में ड्रेस कोड सफेद कुर्ता पजामा और केसरिया पगड़ी पहने पुरुष और सफेद सलवार सूट और केसरी चुन्नी ओढ़ी महिलाएं शामिल होंगी। इस दौरान पूरे शहर की सड़के केसरिया रंग में रंगी नजर आएगी। नगर कीर्तन जुलूस के आगे आगे सेवादार झाड़ू बुहारते और जल छिड़कते चलेंगे। इस मौके पर बच्चों द्वारा अस्त्र-शस्त्र और गतका का आकर्षण प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर रास्ते मे जगह-जगह इस नगर कीर्तन जुलूस का स्वागत किया जाएगा। जुलूस में शामिल महिलाएं पुरुष , कीर्तन गाते हुए चलेंगे। साथ ही स्कूली बच्चे भी शोभायात्रा में सम्मिलित रहेंगे।

इस बार शोभायात्रा में ननकाना साहिब पाकिस्तान का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा । कीर्तन जुलूस के साथ चल रहे बुजुर्गों के बैठने के लिए ई रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी सिख भाइयों से अपनी दुकान शाम 4:00 बजे बंद कर नगर कीर्तन में शामिल होने का आह्वान किया है। इससे पूर्व विगत कुछ दिनों से गुरु नानक जयंती को ध्यान में रखकर प्रभात फेरी निकाली जा रही थी जिसका समापन मंगलवार को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…| ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, शिकायत…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बढ़े बिजली बिल और स्मार्ट मीटर…- भारत संपर्क