हसदेव ताप विद्युत गृह में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का समापन- भारत संपर्क
हसदेव ताप विद्युत गृह में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का समापन
कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया गया। 4 से 11 मार्च के मध्य आयोजित हुए इन साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत एचटीपीएस के संरक्षा विभाग द्वारा श्रमिकों एवं संयंत्र-कर्मियों को असुरक्षित कार्यदशाओं तथा मानवीय चूक, असावधानी की वजह से घटित होने वाले औद्यौगिक हादसों के प्रति सजक और सचेत कर इनकी प्रभावी रोकथाम हेतु कर्मकार प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नारा प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों, गृह व्यवस्थापन प्रतियोगिता एवं हेजार्ड हंट खेल के माध्यम से संरक्षा प्रबंधन में संयंत्र-कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए । इसी अनुक्रम में महिला सुरक्षा पर आधारित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संयंत्र की सभी नियमित/अनियमित महिला कर्मियों को गृह सुरक्षा एवं प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट एट वर्क प्लेस अधिनियम,2013 के विषय में जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सह कारखाना अधिभोगी संजय शर्मा द्वारा इस सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंने विशिष्ठ अतिथियों अति. मुख्य अभियंता पी.के स्वेन, एम.के गुप्ता, सुधीर कुमार पंड्या, पी. भास्कर राव, एम.एस खान, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष कार्यस्थल पर संरक्षा के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा गया कि मैं यह आशा करता हूं कि संरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित कर्मी संरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता को बनाएं रखेंगे तथा भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं के खतरे से स्वयं को सुरक्षित रख सकेंगे । जिसके उपरांत संजय शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के करकमलों से इन साप्ताहिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों एवं इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के विभिन्न विभागों के साथ ही संयंत्र में कार्यरत ठेका फर्मों का सराहनीय योगदान रहा।