नवरात्रि फेस्टिवल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय- भारत संपर्क
नवरात्रि फेस्टिवल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
कोरबा। नवरात्र पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोरबा-नेताजीसुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा के बीच नवरात्रि फेस्टिवल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा सुबह 5 बजे इतवारी से रवाना होकर शाम 7.30। बजे कोरबा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 06884 कोरबा-इतवारी सुबह 5.30 बजे कोरबा से निकलकर शाम 7.30 बजे इतवारी पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा कोदेखते हुए ट्रेन का ठहराव दोनोंदिशाओं में सभी स्टेशनों पर रहेगा।