नावापाराकला पंचायत भवन में हमेशा लगा रहता है ताला , शासन के…- भारत संपर्क

नीतू
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापाराकला पंचायत भवन में हमेशा की भाँती आज भी ताला लगा हुआ मिला है,
विदित हो की शाशन प्रसासन का साफ निर्देश है की सचिव पंचायत भवन को नियमित रूप से सुबह से एक बजे तक खोलकर आम जनताओ की समस्याओ से रूबरू होकर जनताओ की परेशानी जनपद कार्यालय तक पहुंचाएं किन्तु सचिव के हिटलर शाही नीति और अपने को सफ़ेद पोस नेताओं का करीबी बताते हुए मनमानी तरीके से पंचायत का संचालन कर रहे जिससे वर्तमान में कई पात्र महिलाओं को महतारी वंदन जैसे महत्त्वपूर्ण योजना से वँचित होना पड़ा, आज भी फॉर्म भरकर महिलाये भटक रही लेकिन सचिव पंचायत में ताला लगाकर गायब है,
फोन से पता करने पर फोन रिसिब नहीं करते तथा कई लोगों को जनपद में मीटिंग का हवाला देकर पंचायत भवन बंद कर गायब रहते हैं, जबकि सैकड़ो पेंशन, विकलांग पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ और भी कार्यों के लिए ग्रामीणों और माता बहनों को नियमित रूप से परेशानी होता है किन्तु सचिव कहाँ गए कब आएंगे का जानकारी कही से नहीं मिलता है, इस तरह ग्रामीणों को शाशन के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,
अगर कभी कभी मिल भी गए तो टाल मटोल कर मामले को टाल देते हैं या दूसरे दिन करने का भरोषा देते हैं इदके बाद दर्शन दुर्लभ हो जाता है,
कई महिलाओं के पति केमृत्यु उपरांत उन्हें शाशन से मिलने वाला परिवार सहायता राशि से भी महिला वँचित हो रही हैं,
इस तरह पंचायत सचिव के हिटलर शाही नीतियोंओ से परेशान ग्रामीणों ने ऐसे निकम्मा सचिव के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है,