शादी की सालगिरह मनाकर बुरी ‘फंसी’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया, ट्रोलर्स… – भारत संपर्क

0
शादी की सालगिरह मनाकर बुरी ‘फंसी’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया, ट्रोलर्स… – भारत संपर्क
शादी की सालगिरह मनाकर बुरी 'फंसी' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया, ट्रोलर्स ने 'घेर' लिया

क्यों ट्रोल हुईं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया?

बॉलीवुड एक्टर नवाजु्द्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोलर कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट. दरअसल, 25 मार्च को आलिया ने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ नवाज और उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. ये फोटो आलिया ने अपनी शादी के 14 साल पूरे होने के मौके पर शेयर की है.

शादी की सालगिरह को लेकर शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा, “मेरे एक और सिर्फ एक के साथ शादी के 14वें साल का जश्न मना रही हूं.” बस ये कैप्शन सामने आना कि उनके ट्रोल होने का सिलसिला शुरू हो गया. लोग उनके पोस्ट पर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “अगर आप अपने पति से प्यार करती हैं तो फिर उन्हें परेशान क्यों करती हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “तो वो ड्रामा, जो लगाया था.” एक यूजर ने ये पूछा कि क्या सुलह हो गया है अब.

ये भी पढ़ें

कमेंट का सिलसिला यहीं पर नहीं रुका. लोगों के इस तरह के रिेएक्शन्स भरे पड़े हैं. एक यूजर ने तो ‘वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए’ वाला मीम भी शेयर किया. तो कई यूजर्स दोनों को मैरिज एनिवर्सरी की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. साथ ही कुछ ये भी कह रहे हैं कि साथ देखकर अच्छा लगा. खैर, चलिए अब आपको ये बताते हैं कि आखिर लोग उन्हें क्यों ट्रोल कर रहे हैं.

Aaliya Comment

लोग को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?

दरअसल, पिछले साल नवाज और आलिया की शादीशुदा जिंदगी काफी विवादों में रही थी. आलिया ने उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों का मामला कोर्ट में भी गया था. आलिया ने पिछले साल ये दावा किया था कि उन्हें और उनके बच्चों को घर में घुसने नहीं दिया गया, जिसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया था और शादी विवादों में घिर गई थी. बता दें कि दोनों एक दूसरे से अलग रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क