Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को ‘नायक’ बना दिया – भारत संपर्क

0
Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को ‘नायक’ बना दिया – भारत संपर्क
Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को 'नायक' बना दिया

आमिर और शाहरुख को ऑफर हुई थी अनिल कपूर की ये फिल्म

Anil Kapoor Nayak 24 Years: 2001 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर के काम को हर किसी ने पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन जब टीवी पर आई तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया और फिर ये आइकॉनिक बन गई. फिल्म के डायलॉग्स और गाने आज भी लोग पसंद करते हैं. इस फिल्म का नाम नायक है, जिसमें अनिल कपूर लीड रोल में थे, लेकिन इनके पहले इस फिल्म का ऑफर शाहरुख खान और आमिर खान को पहले मिला था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

7 सितंबर 2001 को फिल्म नायक रिलीज हुई थी और आज इसकी रिलीज का 24वां सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कुछ रोल आपको डिफाइन करते हैं और नायक उनमें से एक थी. पहले इस फिल्म का ऑफर आमिर और शाहरुख को मिला था, लेकिन मैं जानता था कि मैंने इस किरदार को जिया है. मैं शंकर सर का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा किया.’

इसी पोस्ट में अनिल कपूर ने आगे लिखा, ‘मैं शाहरुख के उन शब्दों को हमेशा संजोकर रखूंगा जो उन्होंने स्टेज पर उस समय कहा था कि ये रोल अनिल के लिए था. कुछ यादें हमेशा के लिए होती हैं. नायक के 24 साल पूरे.’ इस पोस्ट की तस्वीरों में कुछ फिल्म से जुड़ी हैं तो कुछ शाहरुख और डायरेक्टर शंकर के साथ की हैं. अनिल कपूर ने अपने करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, लेकिन फिल्म नायक फ्लॉप होने के बाद लोगों के दिलों को छू गई थी और उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम शामिल हो गया.

अनिल कपूर की फिल्म नायक कैसी थी?

डायरेक्टर एस शंकर और प्रोड्यूसर एएम रतनाम ने तमिल फिल्म मधुलवन बनाई थी जो 1999 में रिलीज हुई. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक 2001 में रिलीज हुआ, जिसका नाम नायक था और इसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी एस शंकर और एएम रतनाम थे. फिल्म नायक में अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे, वहीं रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, परेश रावल, पूजा बत्रा जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म नायक का बजट 20 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 19.61 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का वर्डिक्ट फ्लॉप था, जिसे बाद में सोनी मैक्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था. जब टीवी पर ये फिल्म आई और लोगों ने देखा तब इसे पसंद किया गया, इसके बाद आज भी जब ये टीवी पर आती है तो लोग इसे देखना पसंद करते हैं. फिलहाल अगर आप ओटीटी पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क| Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…