Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क

0
Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क
Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया गर्दा, कंटेस्टेंट्स के साथ किया जबरदस्त डांस

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बिग बॉस में उड़ाया गर्दा

Neelam Giri in Bigg Boss 19: छोटे पर्दे का बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन चल रहा है. इस बार 16 कंटेस्टेंट्स शो में आए हैं और घर में धमा-चौकड़ी मचा रहे हैं. इन कंटेस्टेंट्स में एक नीलम गिरी भी हैं जो भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस और डांसर हैं. नीलम गिरी ने पवन सिंह, खेसारी लाल, अरविंद अकेला कल्लू और अंकुश राजा जैसे दिग्गजों के साथ एक से बढ़कर एक वीडियो सॉन्ग्स किए हैं जो यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. नीलम गिरी ने ‘बिग बॉस 19’ के घर में भी ऐसा ही माहौल बनाया हुआ है.

निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया, ‘गर्दा उड़ा दिया.’ इसके साथ ही जियो हॉटस्टार, नीलम गिरी, कलर्स, प्रवेश लाल यादव और बिग बॉस की आईडी को टैग भी किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी टास्क में ‘द बिग बॉस शो’ चल रहा है, जिसमें नीलम गिरी बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में जो भोजपुरी गाना बज रहा है वो प्रवेश लाल यादव और शिल्पी राज का है, जिसमें प्रवेश लाल के साथ नीलम गिरी नजर आई थीं, और ये एक म्यूजिक एल्बम का गाना है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा, ‘बिग बॉस में भोजपुरिया तड़का’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिर्फ आपकी वजह से इस साल ‘बिग बॉस’ का सीजन और भी खूबसूरत बन गया.’ इसी तरह से लोगों ने नीलम गिरी की जमकर तारीफें कीं.

नीलम गिरी का लेटेस्ट भोजपुरी गाना रिलीज

‘बिग बॉस 19’ के घर में नीलम गिरी के जाने के बाद 25 अगस्त को उनका एक गाना ‘कमरिया में पीर’ रिलीज हुआ था. उस गाने को खेसारी और शिल्पी राज ने गाया था, जबकि खेसारी के साथ रोमांटिक पोज नीलम गिरी देती नजर आईं. ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंडिग रहा और फैंस अभी भी इसे पसंद कर रहे हैं.

वहीं नीलम गिरी का नया गाना भी खेसारी लाल के साथ ही आने वाला है. 6 सितंबर को खेसारी और नीलम गिरी का नया गाना ‘किशमिश’ वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा. इस गाने में एक बार फिर आपको खेसारी और नीलम गिरी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा जबकि इस गाने को खेसारी ने गाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …